ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
एसीबी ने की कार्रवाई
डीग जिला सीएमएचओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा
सीएमएचओ ऑफिस डीग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा । देवेंद्र सिंह ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, 30 हजार रुपए में डील तय हुई थी, 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। परिवादी और उसकी पत्नी के पक्ष में कार्रवाई करने की एवज में रिश्वत की राशि मांगी थी, रिश्वत मांगे जाने पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत की थी । सत्यापन के दौरान पूरा मामला सही पाया गया, योजना के तहत देवेंद्र सिंह एसीबी के जाल में फंसा, एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यालय के अधिकारी भी इसमें सम्मलित हो सकते हैं। जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकता है। एसीबी टीम द्वारा कार्रवाई और जांच की जा रही है ।