रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) नवाबगंज पुलिस व एस०ओ० जी० गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने वाहन चोरों के गैंग के 5 शातिर चोरों को धर दबोचा(,प्रयागराज) पुलिस को अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही से चोरी की 03 बोलेरो, 02 स्कार्पियों, 01 अप्पे, 01 मोटर साइकिल, 05 बैटरी सहित अन्य सामान (अनुमानित कीमत लगभग 53 लाख /- रुपये) व चोरी के कुल 1500 रूपये/- बरामद हुए