रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) मकान बनाने को लेकर ठेकेदार ने मालिक और उसके घर वालों को बेरहमी से पीटा,मुकदमा
( प्रयागराज )थाना क्षेत्र के गड़ैया कला निवासी अनुराधा तिवारी ने थाने में जाकर तहरीर देकर बताया कि उसके पति मनोज तिवारी ने मकान बनाने का ठेका उसके ही गाँव के अखिलेश सोनकर पुत्र फूलचंद सोनकर को पिछले महीने दिया था।मकान का काम ठीक ठाक न कराने और हफ्ते हफ्ते काम से गायब रहने के चलते मनोज तिवारी ने दूसरे मिस्त्री को काम का ठेका दे दिया । गुरुवार की शाम दर्जनों की संख्या में अखिलेश सोनकर,रवि सोनकर, राकेश सोनकर,प्रदीप सोनकर, बाबा सोनकर,वैद्य, रोहित सहित अन्य लोग धारदार हथियार लेकर मनोज तिवारी उसके बुजुर्ग पिता कृपानाथ तिवारी और मनोज की पत्नी अनुराधा तिवारी को घर मे घुसकर मारा पीटा,भद्दी भद्दी गालियाँ दीं। और जान से मारने की धमकी देते हुए एससी एसटी के तहत फर्जी मुकदमा लिखाने तक की भी धमकी दे डाली। मारपीट के दौरान तीनों के ही शरीर पर गंभीर चोटें आई है। घायल अवस्था में पीड़िता अपने परिजनों के संग कौंधियारा थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई । जहां पुलिस ने सभी का मेडिकल करा घर भेज दिया। तहरीर के आधार पर कौंधियारा थाना की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।और कार्यवाही करने की बात कही।