मेरा वृक्ष- मेरा परिवार के अंतर्गत किया पौधारोपण
परबतसर
राजस्थान सरकार द्वारा सघन वृक्षारोपण के लिए चलाए जा रहे मेरा वृक्ष-मेरा परिवार महोत्सव अभियान के अंतर्गत राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुणावती में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान हरीश प्रजापति की प्रेरणा से शाला के स्टाफ द्वारा निजी खर्च से विद्यालय में गार्डन (वाटिका) विकसित करने का प्रयास किया। विद्यालय के इको क्लब प्रभारी मक्खन लाल सैनी ने बताया कि विद्यालय में 80 पौधे लगाए गए। नगर परिषद मकराना द्वारा भी नरेगा द्वारा 400 पौधे लगाए गए हैं। जिनकी देखभाल और सुरक्षा के लिए विद्यार्थियों को एक-एक पौधा आवंटित किया गया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।