सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला में सावन की अच्छी बारिश_
मुख्य नाले की अपर्याप्त सफाई से घरों में घुसा पानी_
भीलवाड़ा__मांडलगढ़ पंचायत समिति के काछोला में शुक्रवार को दोपहर में सावन की पहली अच्छी बारिश हुई। सड़कों पर पानी बहने लगा और मौसम खुशनुमा हो गया। वही बाईपास क्षेत्र में मुख्य नाले का पानी और फ्लो होकर बहने लगा जिसके कारण इस क्षेत्र में रहने वाले घरों में पानी घुस गया लोग करो से निकलकर बाहर आ गए। स्थानीय निवासी जगदीश चंद्र सोनी ने एवं क्षेत्र वीडियो ने बताया कि मुख्य नाली की मरम्मत कार्य एवं सफाई के लिए हम काफी समय से ग्राम पंचायत से मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। केवल ऊपर की प्लास्टिक की थैलियां को बाहर निकाला गया।अभी भी नीचे दो-तीन फीट तक कचरा भरा हुआ है जिसे साफ नहीं किये जाने की वजह से पानी ओवरफ्लो हुआ और घरों में भर गया।
बरसात से पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा ली गई मीटिंग में बीडीओ और ग्राम विकास अधिकारियों को नालियों की सफाई के निर्देश दिए थे ताकि कही पर किसी भी पंचायत में पानी भरने व बाढ़ की स्थिति ना बने।
वही ग्राम पंचायत के सचिव भरत तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी मैं बाहर हूं, हमने सफाई कर्मियों को लगाकर मुख्य नाले की सफाई करवाई है फिर भी अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो शीघ्र ही मुख्य नाले में आ रहे अवरोध को हटाकर सफाई करा दी जाएगी। काछोला सरपंच रामपाल बलाई ने बताया कि बरसात पूर्व सफाई करा दी गई थी।