सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के टेक्सी स्टैंड से किराये पर गाड़ी लेकर राजेडू के लिए जाने तथा रास्ते मे अपने साथी को गाड़ी से फेंकने और ड्राइवर को छोड़ कर गाड़ी भगा ले जाने व बस में भिड़ाने का आरोप लगाते हुए तीन जानो के खिलाफ
मामला दर्ज करवाया है। जैतासर निवासी श्रवण कुमार ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की 13 जुलाई को वह टेक्सी स्टैंड पर खड़ा था तब वहां कस्बे के सुरेंद्र प्रजापत व मोहन मेघवाल आये और 1300 रुपये मे राजेडू के लिए गाड़ी किराये पर कर अपने साथ ले गये। आरोपियों ने रास्ते मे गंगाराम मीणा व अजीज को साथ बैठा लिया। रास्ते मे तीनों ने मिल कर मोहन को गाड़ी से गिरा दिया। वहां से आगे जाकर जब श्रवण कुमार ने पेशाब करने के लिए गाड़ी रोकी तो गंगाराम व अजीज गाड़ी लेकर भाग गये। परिवादी व सुरेंद्र बस द्वारा गाड़ी के पीछे गये। आगे जाकर देखा तो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी और गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुँचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौप दी है!