सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.घरेलू विवाद में आपस मे उलझे रिश्तेदार,पुलिस ने 6 जनों को किया गिरफ्तार
बुधवार रात करीब 12 बजे गांव बाडेला में घरेलू विवाद के चलते आपस में उलझे रिश्तेदारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मोके पर पुलिस को पहुंचकर बीच बचाव करना पड़ा। सूचना मिलने पर ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल देवाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। समझाइश का प्रयास किया लेकिन 6 व्यक्ति आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने रीड़ी निवासी 24 वर्षीय राजूराम,22 वर्षीय भीखाराम,50 वर्षीय कालूराम,25 वर्षीय रामेश्वरलाल,बाडेला निवासी 32 वर्षीय तुलछीराम और करणीसर निवासी 30 वर्षीय चुन्नीलाल को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में धारा 170 के तहत पाबंद किया। बताया जा रहा है कि सभी आपस में रिश्तेदार हैं और घरेलू मामलों को लेकर विवाद बढ़ गया।
2.युवक से मारपीट कर दी धमकी मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बींझासर में एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सेरूणा थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार,38 वर्षीय दौतलराम पुत्र मामराज जाट ने इसी गांव के कानाराम पुत्र गोधुराम गोदारा और उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवादी ने बताया कि घटना 15 अक्टूबर 2024 के दोपहर की है। वह किसी कार्य से भंवरलाल खाती के खेत जा रहा था। रास्ते में आरोपी के खेत का गेट और तारबंदी में करंट था। गेट खोलने के बाद बंद किए बिना वह आगे बढ़ गया। कुछ समय बाद आरोपी ने उसे फोन कर खेत पर आने को कहा। जब दौतलराम लौटने लगा,तो आरोपी दंपत्ति ने ट्रैक्टर लगाकर उसका रास्ता रोक लिया। उसने पिकअप रोकने की कोशिश की,लेकिन दंपत्ति ने पिकअप की चाबी छीन ली और उसे नीचे उतारकर मारपीट की। इस दौरान दौतलराम का साथी मुन्नीराम ने विरोध किया,तो उसे भी धमकाया मुन्नीराम ने तुरंत दौतलराम के भाई लालचंद और दिलीप को फोन कर बुलाया, जिन्होंने आकर उसे छुड़वाया। आरोप है कि कानाराम का भाई भी मौके पर पहुंचा और रास्ते से दुबारा गुजरने पर जान से मारने की को दी। दौतलराम ने बताया कि आरोपी किसी पुरानी रंजिश के कारण ऐसा कर रहे हैं। पुलिस ने इस प्रकरण में गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंपी है।
3.26 वर्षीय युवक घर से हुआ लापता परेशान परिजन पहुंचे पुलिस थाने गुमशुदगी दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाड़ेला से एक युवक के गयाब होने की खबर सामने आई है। निवासी नरेंद्र पुत्र किशनाराम जाती जाट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई मुखराम रात को दस बजे खाना खाकर सो गया था सुबह जब परिवार वाले उठे तो मुखराम घर पर नहीं था। आस पास व काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला ना ही उसका कुछ पता लग पाया है। परिवादी की शिकायत के पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी ।