मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 जनवरी को,
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े नव-दम्पत्तियों को देंगी आशीर्वाद।

संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 जनवरी शुक्रवार दोपहर 12 बजे लोहारी आयुष कॉलेज परिसर मरवाही में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सामूहिक विवाह की मधुर बेला में पहुंचकर नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देंगी।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अमित सिन्हा के नेतृत्व में सामूहिक विवाह समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री सिन्हा ने बताया कि जिले के तीनों बाल विकास परीयोजनाओं से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 150 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। इस योजना के तहत 35 हजार रूपए नव दम्पत्ती के खाते में जमा की जाती है तथा 15 हजार रूपए विवाह आयोजन, परिधान आदि में व्यय की जाती है। विवाह स्थल पर परिजनों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।

















Leave a Reply