सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर
क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर आज 123वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी रहा। आज धरना स्थल पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया पहुंचे महिया ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत से हठधर्मी सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज ही नहीं सुन रहे है। आमजन 123 दिनों से अपने सामाजिक ताने बाने को बचाने एवं भावी पीढ़ी को नशावृति से बचाने हेतु गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए इस कड़कड़ाती सर्दी में शान्ति पूर्वक आन्दोलन कर रहे है। सरकार एवं प्रशासन को जिम्मेदारी पूर्वक शीघ्र आमजन की मांग माननी चाहिए। एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि हम शान्ति पूर्वक लम्बे समय से गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए संघर्ष कर रहे है। लम्बे संघर्ष के उपरांत भी सरकार एवं प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे है। गांव के युवा एवं आमजन आक्रोशित में रोष बढ़ रहा है। शीघ्र मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन का निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पूर्व उपप्रधान मालचंद नैण भी आमजन के हित में धरना स्थल पर पहुंचे आज धरने पर नोरंगलाल जयनारायण,वार्ड पंच मुन्नीराम,सीताराम,चम्पालाल,राहुल बारोटिया ओमप्रकाश,मालाराम,रावतराम नायक,सांवरमल सहू,कानाराम,रामकिशन,नरेश,केशराराम,कुलदीप,रामकुमार किशन चोटिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।