सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे की रमन आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थी हरलाल गिल्ला ने बढ़ाया मान : घिंटाला साहब
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की रमन आई.टी.आई. कॉलेज के निर्देशक कुम्भाराम घिंटाला ने जानकारी देते हुए बताया उनकी कॉलेज का एक होनहार विद्यार्थी बिग्गा बास रामसरा निवासी हरलाल गिल्ला ने एक बार फिर कमाल कर दिया जो पूर्व में सेवारत भारतीय रेलवे (APM) में सेवा प्रदान कर रहे थे और अब (AlP) रेलवे लोको पायलट के पद पर हुए चयन होने पर कॉलेज स्टाफ व कस्बेवासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।