Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:आज कारगिल विजय दिवस,गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश, 12 मौतें; 3 दिन में सोना ₹5,000 सस्ता; राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल-अशोक हॉल का नाम बदला*

*MP-महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी: पुणे में 114mm बारिश, 66 साल में तीसरा हाईएस्ट; 48 घंटे का रेड अलर्ट*

*मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी, लोगों को घरों में रहने की सलाह; रेड अलर्ट भी जारी, महाराष्ट्र के कोल्हापुर की नदियां उफान पर,शहर में भी मुसलाधार बारिश शुरू*

*1* कारगिल में विजय दिवस कार्यक्रम में पहुंचे आर्मी चीफ, प्रधानमंत्री कारगिल रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होने लद्दाख जाएंगे, शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे

*2* पीएम मोदी आज कारगिल में वीर बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि, दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का करेंगे शिलान्यास

*3* जनसंपर्क बढ़ाएं, विपक्ष के झूठे प्रचार का जवाब दें’, पीएम मोदी की महाराष्ट्र के सांसदों को नसीहत

*4* प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से केंद्रीय बजट में घोषित की गईं योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए कहा। इसके साथ ही विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे झूठ और भ्रम को दूर करने के लिए भी कहा

*5* चीन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, कहा- LAC और पहले हुए समझौतों का हो सम्मान, तभी दोनों देशों के बीच रिश्ते सही होंगे

*6* विदेश से जुडे़ मामलों पर राज्य ना करें हस्तक्षेप, केरल और बंगाल सरकार को केंद्र सरकार ने दी सलाह

*7* वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स रेट और स्टैंडर्ड डिडक्शन को कम करके मिडिल क्लास को राहत दी गई है, इतना ही नहीं कुछ अन्य जैसे लोन अमाउंट बढ़ाना और अन्य छूट शामिल हैं

*8* आंध्र सीएम चंद्रबाबू बोले- जगनमोहन रेड्‌डी ड्रग्स माफिया एस्कोबार जैसे, वे ड्रग्स के जरिए टाटा-अंबानी से भी अमीर बनना चाहते थे

*9* कांग्रेस ने कहा कि सरकार घोषित एमएसपी पर किसानों से पर्याप्त मात्रा में फसलों की खरीद नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, वे एमएसपी की घोषणा करते हैं, लेकिन एमएसपी पर खरीद नहीं करते हैं

*10* बिहार की कमान डॉ दिलीप जायसवाल के हाथ; राजस्थान में सांसद मदन राठौड़ बने भाजपा अध्यक्ष

*11* भाजपा सांसद के आपत्तिजनक शब्द को संसद रिकॉर्ड से हटाया, अभिजीत गंगोपाध्याय ने गौरव गोगोई को स्टूपिड कहा था; रिजिजू ने भी इसका विरोध किया था

*12* हार्ट अटैक से जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का निधन, दिल्ली में राजीव रंजन ने ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

*13* जनता ने 18% GST लगा दिया; 303 से 240 हुई भाजपा पर राघव चड्ढा का तंज

*14* खत्म नहीं हुआ है अनंत-राधिका की शादी का जश्न! अब मुकेश अंबानी ने 2 महीने के लिए लंदन में बुक किया 7 स्टार होटल

*15* खिलौनों के अंदर छिपाई थी 30 करोड़ की कोकीन, 270 कैप्सूल मिले; दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!