सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गुरुवार को राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है।मदन राठौड़ को राजस्थान का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।सीपी जोशी के द्वारा राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने OBC वर्ग से आने वाले राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को दी प्रदेशाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी है।वह सीपी जोशी की जगह लेंगे. इसके अलावा राजस्थान में भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है।
राजस्थान भाजपा प्रभारी के नाम ऐलान
गुरुवार को देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष (Rajasthan New BJP President) के नाम का ऐलान कर दिया।मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।सीपी जोशी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद नए नाम का ऐलान हुआ है. राजस्थान में नए अध्यक्ष के नाम के साथ भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति हुई है। डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रभारी व विजया रहाटकर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
डॉक्टर दिलीप जायसवाल को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया दिलीप जायसवाल अभी बिहार विधान परिषद के सदस्य है
सीएम भजनलाल ने दी बधाई
मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बधाई दी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम भजनलाल ने लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी.