गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित
रिपोर्टर -इश्तियाक अली जिला बिजनौर
—————————–
धामपुर। बुधवार की रात्रि सामूहिक गुरुवाणी कीर्तन उच्चारण कार्यक्रम तथा गुरमत समागम आयोजित किया गया जिसमें माता सुंदरी दल के जत्थे ने गुरु वाणी के अमोलक कीर्तन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगत को निहाल किया इस दौरान कार्यक्रम स्थल बोले सो निहाल सत श्री अकाल एवं वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों से गूंज उठा संगत ने वाहेगुरु वाहेगुरु की सामूहिक ध्वनि से वातावरण को गुरबाणी म य बना दिया गुरुद्वारा के दीवान हाल में प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार राजेंद्र सिंह चावला एवं बीबी प्रकाश कौर चावला तथा सचिव सरदार गुरुचरण सिंह चावला एवं बीबी इंद्रजीत कौर चावला सरदार गुरप्रीत सिंह चावला और कोषाध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह चावला एवं बीवी अविनाश कौर चावला के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने रहिरास साहिब जी के पाठ से की माता सुंदरी दल के जत्थेदार ज्ञानी जसवीर सिंह खालसा के निर्देशन में दल से संबंधित गुरु घर के अमृतधारी सेवकों एवं सेविकाओं ने गुरु वाणी के अमोलक कीर्तन की विभिन्न प्रभावी प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु महाराज के चरणों में अपनी श्रद्धा भावना प्रदर्शित की जिसमें गुलशन लाल छाबड़ा तथा सरदार तरनदीप सिंह मोगा एवं सरदार दिलप्रीत सिंह सीडाना सहित गुरमुख परिवारों के दल में शामिल सभी सहयोगियों का समर्पित योगदान रहा जिन्होंने एक स्वर में गुरुवाणी कीर्तन का उच्चारण करते हुए संगत समूह से जयकारों के बीच भरपूर प्रोत्साहन एवं सम्मान भी प्राप्त किया गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरु चरण सिंह चावला ने माता सुंदरी दल द्वारा अपनी स्थापना से लेकर वर्तमान तक लगभग 30 वर्षों से गुरु घर के कार्यक्रमों में दिए जा रहे निस्वार्थ योगदान की प्रशंसा करते हुए गुरु महाराज के चरणों से समूचे जत्थे को चढ़ती कला में बनाए रखने की अरदास की कार्यक्रम की सफलता में गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों तथा अनेक गुरमुख परिवारों का समर्पित योगदान रहा कार्यक्रम का समापन चावला परिवार की ओर से आयोजित विशाल लंगर से किया गया।