अशासकीय शालाओं का राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न
गाडरवारा बीते दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रधानपाठको एवम संचालको की बैठक का आयोजन किया गया। इसको संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम मरावी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल द्वारा अशासकीय विद्यालयों के प्रभारियों को नवीन सत्र में शाला संचालन, परिवहन व्यवस्था, मान्य पाठ्य पुस्तकों के उपयोग, नर्सरी तथा पहली के नामांकन, मैपिंग तथा यू डाइस के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। उनके द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण से संबंधित ओलंपियाड प्रश्न बैंकों के उपयोग, स्वयं सिद्धि चैट बोट , विश्लेषण प्रपत्र, लर्निंग आउटकम तथा टीएलएम माध्यम से शैक्षणिक कार्य करने के सुझाव दिए गए। इस बैठक में विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे, एमआईएस कोआर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव सहित सभी अशासकीय शालाओ के संस्था प्रभारी ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। यह प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि नवंबर माह में होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल को प्रभारी तथा सत्यम ताम्रकार माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय चीचली को सहप्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
Leave a Reply