रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) अपहरण के अभियोग का वांछित बाल अपचारी थाना कौधियारा पुलिस द्वारा पुलिस संरक्षण में लिया गया, अपहृता बरामद*
प्रयागराज थाना कौंधियारा में पंजीकृत मु0अ0सं0 142/24 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 के वांछित बाल अपचारी को दिनांक 24.07.2024 को जारी बाज़ार पावर हाउस के पास थाना क्षेत्र कौंधियारा से पुलिस संरक्षण में लिया गया । कब्जे से अपहृता बरामद की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 142/24 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 विपिन कुमार वर्मा थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.म0उ0नि0 दिव्या थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 प्रमोद कुमार थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 आशीष यादव एस0ओ0जी0 यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

















Leave a Reply