दो दिनों से लापता नौवीं कक्षा के छात्र का शव परित्यक्त खदान के जलाशय से पुलिस ने किया बरामद
पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल थाना इलाके के मदनपुर ग्राम पंचायत के पलाशवन इलाके में मौजूद एक परित्यक्त खदान के जलाशय से बुधवार को दो दिनों से लापता छात्र का शव बरामद किया गया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक छात्र का नाम रितेश मंडल (15) बताया गया है। गत दो दिनों से वह लापता था। रितेश मंडल नौवीं कक्षा का छात्र था। मालूम हो कि अंडाल के मदनपुर ग्राम पंचायत के पलाशवन इलाके के चंडीतला का रहने वाला था। नौवीं कक्षा का छात्र रितेश मंडल सोमवार को स्कूल जाने के लिए दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। दोपहर में उसके दोस्तों के घर लौटने पर भी रितेश नहीं लौटा तो परिजन सदमे में थे। अंडाल थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अंडाल के बाबुइसोल कॉलोनी के पास एक परित्यक्त खदान के जलाशय में स्थानीय लोगों ने एक किशोर का शव तैरता देखा। सूचना पाकर पुलिस और रितेश के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने रितेश के शव की पहचान की। मृत छात्र के पिता श्रीकांत मंडल ने कहा, रितेश मनु मालाकार और एक अन्य दोस्त के साथ घर से निकला था। इन दोनों दोस्तों से पूछताछ की जाएगी तो पता चलेगा कि रितेश की मौत कैसे हुई। रितेश के दोस्त मनु मालाकार को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्रदीप शुक्ल