-
रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) Operation conviction के तहत पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना करछना में मु0अ0सं0 530/2016 धारा 399/402 भा0द0वि0 के अभियुक्त का दोषसिद्धि का विवरण-*
(प्रयागराज) मंगलवार को आरोपी सुनील कुमार उर्फ नगीना पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम हिन्दूपुर थाना करछना जन0- प्रयागराज के विरूद्ध थाना करछना पर मु0अ0सं0 530/2016 धारा 399/402 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
2.अभियोग में आरोपी सुनील कुमार उर्फ नगीना पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम हिन्दूपुर थाना करछना प्रयागराज को दिनांक 22.09.2016 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध दिनांक 06.10.2016 को आरोप पत्र संख्या 229/16 माननीय न्यायालय दाखिल किया गया ।
3.अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरुप आज दिनांक- 24.07.2024 को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0- 13 इलाहाबाद द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ नगीना पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम हिन्दूपुर थाना करछना प्रयागराज को धारा 399 भा0द0वि0 में 07 वर्ष का कारावास व 2,000 रुपये के अर्थदण्ड व धारा 402 भाoदoविo में 06 वर्ष के कारावास व 2,000 रु0 के अर्थदणड से दण्डित किया गया

















Leave a Reply