सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ सहित पुरे जिले में इन दिनों लुटेरों और चोरो के हौसले बुलंद है। लगातार चोरी और लूट की घटनाओ में बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में लूट की ताजा घटना कस्बे के कालूबास से सामने आई है। जहां बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश युवकों ने राह चल रही बुजुर्ग महिला को घेरकर मारपीट की और गहने व नगदी छीनकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही महिला के परिजन तुरंत पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले ताकि लूटेरों का कोई सुराग मिल जाए। इस संबंध में पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाश युवको के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार कालूबास निवासी 70 वर्षीय चंद्रादेवी सुथार सोमवार को बैंक से रुपए निकलवा कर करीब ग्यारह बजे अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में तीन मोटरसाईकिल सवार बदमाश युवक आए और महिला को घेरकर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की और गले में पहने सोने के 5 फुलड़े व 5 सोने के मोती लगा हार व बीस हजार रुपये पर्स सहित छीन लिए महिला के शोर मचाने पर तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दी है। और तीन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।