रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) दुराचार के अभियोग के 02 वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
थाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0192/2024 धारा 137(2)/123/70(2) भारतीय न्याय संहिता व 5(G)/6 पॉक्सो एक्ट के 02 वांछित अभियुक्त 1.इम्तियाज अहमद उर्फ राजू पायलट पुत्र जिलानी निवासी चमनगंज कस्बा कोरांव जनपद प्रयागराज 2. सिराज अली पुत्र मोहम्मद अली उर्फ गोकुल निवासी आजाद नगर कस्बा कोरांव जनपद प्रयागराज को दिनांक 23.07.2024 को तहसील मोड थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.इम्तियाज अहमद उर्फ राजू पायलट पुत्र जिलानी निवासी चमनगंज कस्बा कोरांव जनपद प्रयागराज।
2.सिराज अली पुत्र मोहम्मद अली उर्फ गोकुल निवासी आजाद नगर कस्बा कोरांव जनपद प्रयागराज।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 192/2024,धारा 137(2)/123/70(2) भारतीय न्याय संहिता व 5(G)/6 पॉक्सो एक्ट थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्र0नि0 राकेश कुमार भारती थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.का0 धीरज पटेल थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.का0 सत्य प्रकाश थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।

















Leave a Reply