सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से सभी का हाल बेहाल है ऐसे में आज सावन की घटाओं ने बरसकर कुछ राहत दी है देर रात से ही सावन के काले बादलों ने डेरा डाल रखा है और आज सुबह रिमझिम बरसात से कस्बे सहित अंचल में बरसे बादल इसी के साथ मौसम खुशनुमा हो गया सुबह के साथ बादलों ने कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बरसात हुई है। कस्बे में काली घटाएं छाई और हल्की हल्की रिमझिम बरसात का दौर चल रहा है वहीं गांव बिग्गाबास रामसरा, गांव ठुकरियासर, आड़सर, जैतासर, तोलियासर सहित आस पास के गांवो में भी अच्छी बरसात हुई सावन के काले बादलो ने डेरा डाल रखा है। मौसम विभाग ने भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सावन की बारिश का लुफ्त उठाता राष्ट्रीय पक्षी मोर
कस्बे में सुबह से सावन की काल घटाओं के बादलो ने डाला डारे
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – बरसात के बाद प्रकृति का खूबसूरत नजारा आया नजर।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- कोटासर में सावन की काली घटाओं का नजारा (फोटो-अगरसिंह पड़िहार)
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -रिड़ी में बारिश के बाद दुबारा शुरू हुई बिजाई
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- रोही में नज़र आने लगी सब्जियां