सतियार्थ न्यूज
मनोज कुमार माली सुसनेर
19 जुलाई 2021 में शासकीय अस्पताल सुसनेर में डिलेवरी हुई थी, प्रसूति सहायता योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु समस्त दस्तावेज अस्पताल में जमा करवाए गए थे, किंतु प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं मिला है
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए
सुसनेर,आगर-मालवा, जिला मुख्यालय से खबर मगलवार को 23 जुलाई/मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के समक्ष ग्राम कुम्हार पिपलिया निवासी शिवनारायण ने उसकी पुत्री को दोनों कानों से बहुत कम सुनाई देने पर श्रवण यंत्र प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया, तो कलेक्टर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदक को श्रवण यंत्र प्रदान करवाया गया।
जनसुनवाई में कुल 137 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गये, कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर निराकरण योग्य आवेदनों का तत्काल अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदनों के निराकरण की समय-सीमा निर्धारित कर विभाग प्रमुखों को सौंपे गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदिका रामकुंवर बाई निवासी नान्याखेड़ी ने बंद वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि पूर्व से पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था, किन्तु पिछले तीन माह से पेंशन राशि प्राप्त नहीं हो रही है, पेंशन चालू करवाई जाए।
आवेदक मांगीलाल निवासी तिलवाड़िया ने आवेदन देकर बताया कि गांव के ही अनावेदक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर 11 बीघा जमीन अपने नाम से करवा ली है तथा शेष बची जमीन पर भी दबाव डालकर लेना चाहता है, जालसाजी कर ली गई जमीन वापस दिलवाई जाई, कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार आगर को जांच कर नियमानुसार आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदिका रुकमाबाई निवासी कुलमड़ी ने प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि 19 जुलाई 2021 में शासकीय अस्पताल सुसनेर में डिलेवरी हुई थी, प्रसूति सहायता योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु समस्त दस्तावेज अस्पताल में जमा करवाए गए थे, किंतु प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं मिला है, कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदिका देवकुंवर गुर्जर निवासी गांगड़ा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत रुकी हुई किस्तों का भुगतान करवाने हेतु आवेदन दिया, आवेदिका ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अब तक एक किस्त का भुगतान हुआ है, जबकि अन्य किसानों को 17 किस्त प्राप्त हो चुकी है रुकी हुई किस्तों का भुगतान करवाया जाए, कलेक्टर श्री सिंह ने अधीक्षक, भू-अभिलेख को आवेदन निराकरण के निर्देश दिए।















Leave a Reply