Advertisement

बाराबंकी : नगर पंचायत सुबेहा के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की मनमानी कार्यशैली के खिलाफ नगर पंचायत के सभासदों ने खोला मोर्चा।

नगर पंचायत सुबेहा के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की मनमानी कार्यशैली के खिलाफ नगर पंचायत के सभासदों ने खोला मोर्चा।

बाराबंकी:  नगर पंचायत सुबेहा के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की मनमानी कार्यशैली के खिलाफ नगर पंचायत के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। विकास कार्यों के प्रस्ताव में अपनी अनदेखी से आक्रोशित सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान सभासदों ने चेयरमैन और ईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित पांचवीं बोर्ड बैठक का नगर पंचायत के 14 में से 10 सभासदों ने बहिष्कार कर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। प्रदर्शन कर रहे सभासदों क्या कहता था कि हम सभी सभासद अपने वार्ड की मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु जो प्रस्ताव बनाकर बोर्ड बैठक में देते हैं उसे चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी द्वारा पारित नहीं किया जाता है। सभासदों का कहना था कि चेयरमैन और ईओ की इस मनमानी से हम लोगों के वार्ड की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। सभासद रिजवान खां बताया कि पिछली बैठक में नगर पंचायत में कार्यरत सभी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई थी। अधिशासी अधिकारी ने इस बोर्ड बैठक में देने के लिए कहा था, लेकिन आज जब उनसे कहा गया तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया। सभासद गिरजा रावत का कहना था कि बोर्ड बैठक में नगर पंचायत में अब तक शासन से कितना धन आया और कितना खर्च किया जा चुका है और कितना धन अवशेष है? इसकी जानकारी देने के लिए कहा गया तो बाबू ने भुगतान रजिस्टर उपलब्ध न होने की बात कहकर जानकारी देने से मना कर दिया। सभासद प्रदीप गुप्ता का कहना था कि जब अपनी मर्जी से ही सभी प्रस्ताव पारित करना है तो हम सभी को बैठक में बुलाने का कोई औचित्य नहीं है। यहां पर हम लोगों की कोई बात नहीं सुनी जाती है। इसलिए हम सभी सभासदों ने बोर्ड का बहिष्कार किया है। बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वालों में रिजवान खां,केदार बाबू मौर्य, जयप्रकाश,प्रदीप गुप्ता, गिरजा रावत, महेंद्र मौर्य,विशाल, रवि, राजकला,कफील सहित 14 सभासदों में से 10 सभासद शामिल थे । वही इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार नहीं किया है। और कार्रवाई पूरी की गई है बैठक में सभासदों की सर्वसम्मति से फायर स्टेशन, भूमि विनिमय, वाटर कूलर, हाई मास्क लाइट, वार्डो में सड़क व नाली की मरम्मती करण कार्य हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।

संवाददाता सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

“शिव कुमार वर्मा”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!