रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) फंदे से लटक कर किशोरी ने दी जान
प्रयागराज कौंधियारा ग्राम पंचायत आंबा के मजरा चैन पुरवा में मलाधर हरिजन की 14 वर्षीय बेटी सपना 3 बजे दिन में घर के पक्का कमरे में कुर्सी के सहारे छत के चूल्ले से साड़ी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती के पास एक मोबाइल फोन मिला है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।