न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
किरार धाकड़ ट्रस्ट की कार्यकारिणी का किया गया
विस्तार*
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
अखिल भारतीय किरार-धाकड क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह धाकरे जी के नेतृत्व में धाकरे फार्म हाउस मुहालपुर गुना में किरार-धाकड समाज कल्याण न्यास गुना की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तथा न्यास के विस्तार के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह धाकड़ एवं उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से कयी प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। इसके तहत डॉ भूपेन्द्र धाकरे तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ को संरक्षक बनाया गया श्री रविन्द्र सिंह धाकरे को संयोजक, श्री नन्नूलाल किरार सामरसींगा एवं को उपाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह धाकड़ को सचिव नियुक्त किया गया तथा त्रैमासिक बैठक एवं बड़े ट्रस्टियों को सम्मानित करने व्यावसायियों, किसानों एवं कर्मचारियों/अधिकारियों की श्रेणी बाईज अलग अलग मीटिंग बुलाने की सहमति दी गई।अंत में पौधारोपण कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।
इस अवसर श्री बाबूलाल खिरिया जी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री दीवान सिंह जी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री जगदीश सिंह जी टीआई, श्री जानकी लाल जी,
श्री सुन्दर लाल धाकड़ जी,श्री दामोदर धाकड़ शिक्षक जी,
श्री रतिराम जी, श्री खूबसिंह जी, श्री गजानंद धाकड़ जी,
श्री लाखन सिंह शिक्षक जी, श्री डॉ हरवीर सिंह जी, श्री अरविन्द धाकड़ शिक्षक जी, श्री शिवनारायण धाकड़ जी, श्री संतोष धाकड़ जी सहित गुना और अशोकनगर जिले के प्रबुद्ध समाज बन्धु उपस्थित रहे। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72