जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
पौध रोपण के पश्चात अंकुर वायुदूत ऐप में फोटो अपलोड करें-कलेक्टर
समय सीमा प्रकरणों की बैठक में पौध रोपण की समीक्षा
सतना 22 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि एक पेड मां के नाम वृक्षा रोपण में पौधे लगाने के साथ उसका फोटो वायुदूत अंकुर ऐप में अपलोड करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वृक्षा रोपण कार्यक्रम में जिले में बड़ी संख्या में अब तक पौधे लगाये गये हैं। लेकिन ऐप में अपलोड करने की स्थिति अत्यंत न्यून है। सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने वृक्षा रोपण कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, कमिश्नर नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम एपी द्विवेदी, नीरज खरे, राहुल सिलाडिया, आरएन खरे, सुधीर बेक सहित जनपद पंचायत के सीईओ, नगर पालिका अधिकारी और जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में वृक्षा रोपण का सामान्य लक्ष्य 12 से 14 लाख वृक्ष और एक पेड मां के नाम कार्यक्रम में 20 हजार पौधे रोपित करने का न्यूनतम लक्ष्य है। जिले में लगभग 500 ग्राम पंचायतें हैं, यदि एक पंचायत में 10 पौधे भी प्रतिदिन रोपित हो तो 5 हजार पौधे एक दिन में लगाये जा सकते हैं। अब तक एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में 7021 पौध रोपण के फोटो अपलोड होने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने नगरीय निकायवार पौध रोपण की समीक्षा में पाया कि नगर पंचायत उचेहरा में 2 हजार, नागौद में 3 हजार, कोठी में 1600, रामपुर बघेलान में 350, कोटर में 250 पौधे लगाने की जानकारी दी गई है। लेकिन ऐप में अपलोड फोटो की संख्या काफी कम है। कलेक्टर ने सभी नगर पंचायतों के सीएमओ को लक्ष्य के विरूद्ध बहुत कम पौध रोपण पर कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रतिलिपि आयुक्त रीवा संभाग को भेजने के निर्देश दिये। जनपद पंचायतवार समीक्षा में रामपुर बघेलान में 2700 पौध रोपण के विरूद्ध 700 पौधे, मझगवां में 4546 पौधे रोपण के विरूद्ध 1142 और उचेहरा में 3 हजार पौधों के विरूद्ध हजार से भी कम पौधे ही ऐप में अपलोड किये गये हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आमजन के आवेदन पत्रों एवं सीएम डेस्क पोर्टल पर दर्ज सभी पत्रों का जबाव और पालन प्रतिवेदन तीन दिन के भीतर दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। राजस्व महाअभियान 2.0 की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिले में पिछले सप्ताह राजस्व में अच्छा काम हुआ है। जिसके फलस्वरूप रैंकिंग में सतना जिला 16वें पायदान पर है। राजस्व अभियान में लगकर काम करें, अभियान के दौरान सभी नक्शा तरमीम, राजस्व आर्डर का पोर्टल में दर्ज, खसरा सुधार, ई-केवायसी और स्वामित्व योजना के सभी लंबित कार्यों को पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान में तहसील मझगवां में सभी घटकों में अच्छा काम हुआ है। नागौद और रघुराजनगर सिटी को सुधार लाने की जरूरत है।
सीएम हेल्पलाइन में हुआ बेहतर कार्य
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समय सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में कहा कि पिछले हफ्ते सीएम हेल्पलाइन में बेहतर कार्य हुआ है। इस हफ्ते 504 शिकायतें कम हुई है और सतना जिला 14470 लंबित शिकायतों से 13966 पर आ गया है। सभी विभागों की शिकायतें कम हुई है, लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और आबकारी विभाग की बढ़ी है। कलेक्टर ने इन विभागों को सीएम हेल्पलाइन पर फोकस करने को कहा। तीन सौ दिवस से अधिक की शिकायतों में महिला बाल विकास विभाग की 103 शिकायतें बढ़ी है। कलेक्टर ने कहा कि व्यक्तिगत लाभ संबंधी शिकायतें तभी फोर्स क्लोज होगी, जब वह व्यक्ति अपात्र होगा और नियमानुसार कार्य नहीं किया जा सकेगा।
नाट अटेण्ड नहीं रहे शिकायतें
सीएम हेल्पलाइन की मासिक ग्रेडिंग में 45.51 वेटेज स्कोर के साथ सतना जिला 6वें स्थान पर रहा है। जिसमें नाट अटेण्ड शिकायतों का वेटेज स्कोर 10 की बजाय 9.95 प्रतिशत रहा। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में कोई शिकायत नाट अटेण्ड नहीं रहनी चाहिए। समीक्षा के दौरान लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों में समय बाह्य आवेदनों और नाट अटेण्ड शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
ई-केवायसी और मोबाइल सीडिंग होने तक रूकी रहेगी जेएसओ की वेतन
खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपभोक्ताओं की ई-केवायसी और मोबाइल सीडिंग कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मोबाइल सीडिंग और ई-केवायसी कार्य सभी कनिश्ठ आपूर्ति अधिकारी शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्य पूर्ण होने तक संबंधित जेएसओ की वेतन रोकी जायेगी।
सभी संबंधित विभाग प्रमुख जनसुनवाई में रहेंगे उपस्थित
समय सीमा प्रकरणों की बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने कोर्ट में लंबित याचिकाओं और अवमानना के प्रकरणों में जबाव-दावा प्रस्तुत करने की कार्यवाही और जनसुनवाई के प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जनसुनवाई में विभाग प्रमुख सहायक अधिकारियों को प्रायः भेजते हैं। जिसमें आमजन की समस्याओं का त्वरित निदान नहीं हो पाता। अपर कलेक्टर ने कहा कि अगली जनसुनवाई से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे।
———–1
मैहर कलेक्टर ने विभागीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण
सतना 22 जुलाई 2024/मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने सोमवार को विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती बाटड ने एसडीएम, तहसील एवं नायब तहसील कार्यालय मैहर, अमदरा, बदेरा, नादन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मैहर विकास सिंह तथा तहसीलदार जितेन्द्र पटेल उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर करें और जिन मामलों का निराकरण किया जा चुका है, उन फाइलों को स्टोर में जमा करें। राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों में सीमांकन, बटवारा तथा नामांतरण का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों दिए गए। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को दस्तावेजों के रख रखाव और साफ-सफाई के लिए संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कार्यालय समय पर प्रातः 10 बजे खोले जाये और अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करें।
———–2
राज्यमंत्री ने सुनी आमजनों की समस्यायें
सतना 22 जुलाई 2024/नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है उसके लिये प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।
————3
जिले में अब तक 187.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतना 22 जुलाई 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 21 जुलाई 2024 तक 187.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 341.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 128.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 155.5 मि.मी, बिरसिंहपुर में 193 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 82.5 मि.मी., नागौद में 180.5 मि.मी., जसो (नागौद) में 96.9 मि.मी. एवं उचेहरा में 321 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 209.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
———–4
मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय में 150 पौधे रोपित किये गये
सतना 22 जुलाई 2024/एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने सोमवार को मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पौधा रोपण किया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भी एक पेड़ मां के नाम अभियान में हिस्सा लेते हुए एक-एक पेड़ लगाए। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाया। पौधा रोपण कार्यक्रम में 150 पेड़ लगाने का लक्ष्य को पूरा किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, रमेश अग्निहोत्री, मेदनी सिंह, सतेन्द्र गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा, उमा सिंह, वीरेंद्र अहिरवार, संजय महतो, गुरेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा, शीला केवट, रामदास जाटव, राम सनेही उपस्थिति रहे।
————-5
त्रैमासिक समीक्षा बैठक 26 को
सतना 22 जुलाई 2024/मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मैहर जिले की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। सभी विभागीय जिला और खण्ड स्तरीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
———–6
मैहर जिले में अब तक 299.13 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतना 22 जुलाई 2024/मैहर जिले में इस वर्ष 1 जून से 22 जुलाई 2024 तक 274.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख मैहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की अमरपाटन तहसील में 352 मि.मी., मैहर में 256 मि.मी. एवं रामनगर में 289.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 919.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 152.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
————-7
एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को परीक्षण हेतु शिविर आज जनपद पंचायत अमरपाटन में
सतना 22 जुलाई 2024/हाउसिंग एण्ड अरवन डेपलपमेंट कार्पोरेशन (हुडको) के नियमित सामाजिक (सीएसआर) योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर द्वारा मैहर जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण व कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे।
मैहर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रानी बाटड के निर्देशन में दिव्यांगों को उपकरणों के लिए पात्रता का परीक्षण करने तीन दिवसीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 23 जुलाई को जनपद पंचायत अमरपाटन तथा 25 जुलाई को जनपद पंचायत रामनगर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में दस्तावेज के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर में फोटो, आधारकार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड) 40 प्रतिशत या उससे अधिक अन्य सहायक उपकरण, 80 प्रतिशत या उससे अधिक मोटराईज्ड ट्रायसिकल के लिए, 100 प्रतिशत दिव्यांगता नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए (सुगम्य केन एवं स्मार्ट फोन) के लिए समग्र आईडी, बीपीएल राशनकार्ड या आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
————-8
वर्षा ऋतु में पशुपालक करें पशुओं की विशेष देखभाल
सतना 22 जुलाई 2024/बदलते मौसम में जहाँ मानव जीवन के स्वास्थ्य सुरक्षा पर फोकस जरूरी है, वहीं पशुधन की भी वर्षा ऋतु में देखभाल बहुत आवश्यक है। पशुपालन विभाग की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाकर पशुपालकों को उनके पशुओं की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौसम में वातावरण में आई नमी में बढोतरी के कारण पशुओं पर नकारात्मक प्रभाव पडता है, जिससे पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जीवाणु, विषाणु फफूंद जनित एवं पशु परजीवियों जैसे जूं, मक्खी व मच्छरों से होने वाली सभी प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि विभाग पशुपालकों को पशुओं की देखभाल के लिए जागरुक कर रहा है। बरसात के मौसम में पशुपालकों को पशुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पशुओं को सूखे स्थान पर रखें जहां पर हवा व धूप की मात्रा पर्याप्त में हो। साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। पशुओं को यदि पक्के फर्श पर रखा जाता है तो उस स्थान पर सप्ताह में कम से कम दो बार कीटाणुनाशक दवाई से सफाई करें। परजीवियों से बचाव के लिए पशुपालक पशु बाड़े में मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा समय समय पर नजदीकी पशु चिकित्सक से परामर्श करके परजीवियों से बचाव के लिए दवाईयां व जानकारी प्राप्त करें। पशुओं के खुरों को समय-समय पर साफ करते रहें। क्योंकि इस मौसम में फफूंद को बढ़ावा मिलता है। पशुओं को समय पर पेट के कीड़ों की दवाई दें व नियमित टीकाकरण करायें। उन्होने सलाह दी है कि अगर किसी भी बीमारी का लक्षण पशुओं में दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय से सम्पर्क करें तथा पशु चिकित्सक की सलाह से उचित उपचार करवाएं।














Leave a Reply