खटीक को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि
देवगढ़ क्षेत्र के गाँव रतना का गुड़ा निवासी कवि जसवंत लाल खटीक पुत्र स्व. लालूराम खटीक को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर अरीज़ोना ग्लोबल यूनिवर्सिटी यु एस ए की तरफ से मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई | खटीक ने पिछले 7 सालों में मिशन नींव सेवा संस्थान की स्थापना कर हजारों जरूरत मंद लोगों, बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दी है । मिशन नींव द्वारा बच्चों को स्वेटर, स्टेशनरी, खिलौना बैंक, वृक्षारोपण, वस्त्र वितरण, जूते, चरण पादुका वितरण, कोरोना में कोरोना रक्षक बन कर समाज सेवा के कार्य किये। साथ ही एक दिव्यांग दोनों आँखों से दृष्टिहीन पारस भील के मकान और बाथरूम भी बनवा कर दिया । इन सब कार्यो को देखते हुए यूनिवर्सिटी द्वारा समाज सेवा में पीएचडी डिग्री प्रदान की और साथ में औरा प्रोफाइल मैनेजमेंट मुंबई की तरफ से “भारत गौरव सम्मान 2024” से भी सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेत्री सारा खान, स्वाति ठक्कर, पराग शाह, और डॉ. अरुण ओमेन थे । इस अवार्ड का श्रेय खटीक ने अपने माता पिता, भाई, बहन, धर्मपत्नी पर
और समस्त भामाशाहो को दिया । खटीक का मिशन नींव के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष दिनेश भाटी, भैरूलाल, भरत सिंह , बसंत सिंह , भगवान सिंह एवं समस्त ग्रामवासियो ने स्वागत अभिनन्दन किया । एवं शुभ चिंतको ने बधाई प्रेषित की ।
संवाददाता:अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद