ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
पूंछरी, डीग
मुख्यमंत्री ने पावन पर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया गुरुओं का सम्मान
पूंछरी का लौठा में किया पंचामृत से श्री नाथ जी का अभिषेक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग जिले के ग्राम पूंछरी में गिरिराज जी की तलहटी में जाकर धोक लगाई एवं बंदरों और पशु पक्षियों को केला और चना खिलाया । शर्मा ने पशुओं को दाना देने के बाद गिरिराज जी महाराज से प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की । उन्होंने सवेरे ही परिक्रमा मार्ग पर जाकर गिरिराज जी का आशिर्वाद लिया एवं सभी प्रदेश वासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होंने अपने इष्ट देव श्रीनाथजी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए और पंचामृत से श्री नाथ जी का अभिषेक किया । शर्मा ने पूरे विधि विधान के साथ श्री नाथ जी का श्रृंगार भी किया। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने समस्त गुरुओं को साफा, वस्त्र, नारियल, फल, प्रसादी इत्यादि भेंट की एवं सम्मान किया था । मुख्यमंत्री ने गुरुओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं ऐसे ही मार्गदर्शन देते रहने का आह्वान किया। इस दौरान उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमति गीता देवी उनके साथ थी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पूंछरी का लौठा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेड़ लगाया एवं परिक्रमार्थियों
को भी अभियान के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण करने को कहा। इससे पूर्व शनिवार को देर रात तक शर्मा ने पूंछरी के लौठा में भंडारे का आयोजन किया एवं वे स्वयं प्याऊ पर उपस्थित होकर परिक्रमार्थियों को प्रसादी वितरित कर रहे थे। सभी श्रद्धालु मुख्यमंत्री को देखकर काफी प्रफुल्लित थे एवं उनके साथ सेल्फी खीच रहे थे। शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें परिक्रमा जारी रखने का आह्वान किया ताकि मार्ग में भीड़ न बड़े । वे लगभग 4 घंटे से ज्यादा के समय तक प्याऊ पर ही मौजूद रहे एवं परिक्रमार्थियों को प्रसादी वितरण के साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया। पूंछरी के इस 1.2 किमी के परिक्रमा मार्ग में चप्पे चप्पे पर पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बल तैनात रहे ताकि परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान पूंछरी परिक्रमा मार्ग में कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित था एवं माइक पर निरंतर परिक्रमा को सुचारू रूप से चलाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किए जा रहे थे । इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, जिला कलेक्टर डीग श्रीमति श्रुति भारद्वाज, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग संतोष कुमार मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे ।


















Leave a Reply