सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार माली सुसनेर
फूलमाली सोशल ग्रुप जिला आगर मालवा सदस्यता अभियान चल रहा है
समाज कल्याण कारी समिति गठित का आयोजन किया जा रहा है
सुसनेर नगर में एक फूलमाली सोशल ग्रुप जिला आगर मालवा सदस्यता अभियान चल रहा है जिसमें फूल माली समाज कल्याण कारी विभाग की तरह काम करता है लोगों को समाज कल्याण मैं काफी फ़ायदे मंद सबित होने वाले लोग जुड़े और लोगों को जुड़ने मैं जागरुक कर समाज को एक अलग ही तरह से प्रगति की ओर ले बढ़ चलो ताकि लोगों समाज को समझे जाने पर विचार कर सके ताकि आगे चलकर आनेवाली पीढ़ी को संस्कारवान सेवा समिति के बारे मे कुछ योगदान मील सके सुसनेर नगर में फूल माली समाज कल्याण कारी समिति ने यूवा पीढ़ी के साथ पूरा अपना सहयोग देना चाहता है और साथ ही संपूर्ण भारत रत्न से समाज सम्मानित होना चाहिए तभी तो सर्वजन हितमे समाज कल्याण कारी समिति गठित किजारी है समाज के यूवा पीढ़ी को संस्कारवान सेवा समिति में शामिल रहते हुए भी अपने नाम पिता का नाम रोशन करने वाले लोगों ही समाज को समझे जाने वालों की प्रतीक्षारहती है
फूलमाली सोशल ग्रुप जिला आगर मालवा सदस्यता अभियान चल रहा है ग्रुप में जुड़े सभी साथियों से निवेदन है कि सदस्यता फॉर्म चल रहा है संपर्क करें जिला अध्यक्ष गोवर्धन जी पुष्पद सुसनेर जिला प्रभारी दिनेश जी कानुडिया दिनेश जी दय्या जिला उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जी माली सोयत, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जी सुमन नलखेड़ा से संपर्क करके भर लेंवे जिसका शुल्क 155 रुपए हैं सभी साथियों की आईडी बनेगी। आयुक्त जानकारीदिनेश जी कानूड़िया, घनश्याम जी माली गोवर्दन जी पुस्पद दिनेश जी दया मनोज माली सुमन मैरिज गार्डन गोविंद माली जिला महा मंत्री से प्राप्त हुईं।

















Leave a Reply