सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सेवा ही हमारा लक्ष्य है, नर सेवा ही नारायण सेवा
45 से 50 दिन के लिए भंडारे का आयोजन शुरू यात्रियों के लिए 24 घंटे सेवा में रहने वाला भंडारा
सुसनेर, नगर से महज कुछ ही किलो मीटर दूरी पर स्थित ग्राम देहरिया, सोयत मै हर साल की तरह इस बार भी सावन माह में यात्री यात्रा करने के लिए निकलते हैं उन लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस भंडारे के आयोजन में समस्त ग्राम वासी शामिल रहते हैं एवं भंडारे में खाने-पीने के साथ-सा द कोई बीमार दुखी हो तो उसकी व्यवस्था भी की जाती है साथ ही ग्राम वासियों ने मिलकर एक विशाल भंडारा जो 45 से 50 दिन से ऊपर चलता है इस भंडारे में समस्त यात्रीगण जो कोई ट्रैक्टर बस या बाइक कई लोग पैदल रामदेवरा खाटू श्याम के लिए निकलते हैं उन लोगों के लिए संपूर्ण सुविधा युक्त भंडारे का आयोजन किया जा रहा है हर साल की तरह इस साल भी समस्त ग्राम वासियो द्वारा सावन व भादवा के महीने मे रामदेवरा व खाटू श्याम जी जाने वाले यात्रियो के लिए ग्राम पंचायत देहरिया (सोयत ) मे बाबा रामदेव भंडारा का शुभारम्भ होने जा रहा है ये भंडारा आगर (मालवा) जिले मे अपनी पहचान बना चुका है यह भंडारा लगभग 45 दिनों तक बाबा रामदेवजी की बीज तक रहता है यहाँ की समिति 45 दिनों तक 24 घंटे यात्रीयो की सेवा मे लगी रहती हैं स्वाति भंडारे में जो कोई अपने दान खोलने के लिए भी अपना सहयोग देना चाहता हो वहां आकर दे सकता है चाहे किसी भी प्रकार की सेवा हो सभी सेवाएं मान्य रहती है वह सेवा ही हमारा लक्ष्य है नर सेवा नारायण सेवा के साथ समस्त ग्राम वासी देहरीया (सोयत)