अंकित तिवारी बलिया
बलिया में बहन के घर से आभूषण और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हुई युवती
बलिया: जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित अपनी बहन की ससुराल में रह रही एक युवती अपने प्रेमी संग कही भाग गई है। यही नहीं, वह अपनी बहन का करीब एक लाख रुपये का आभूषण और दो लाख नकदी भी समेट ले गई है। पीड़ित बहन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि उसकी 20 वर्षीय छोटी बहन (निवासी : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का एक गांव, जनपद गाजीपुर) करीब डेढ़ महीने से मेरे ही साथ निवास कर रही थी। वह मेरे घर के अलमीरे में रखा लगभग 1 लाख रुपये का गहना व लगभग 2 लाख रूपये नकद लेकर कही चली गयी है। उसका मोबाइल बन्द बता रहा है।
पीड़िता ने शक जताया है कि उसकी बहन जिस लड़के (तहरीर में लड़के का नाम व पता भी बताया गया है) से अक्सर बात बर रही थी, वही लेकर उसे कही भाग गया है। उसका नम्बर भी बन्द आ रहा है