सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
माँ के नाम पेड़ अभियान के तहत सिविल अस्पताल में किया वृक्षारोपण
सुसनेर। भारत सरकार के माँ के नाम एक पेड़ अभियान के तहत शुक्रवार को नगर के शासकीय सिविल अस्पताल में सीबीएमओ डॉ राजीव कुमार बरसेना के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में आम, नीम, पीपल, इमली, बाँस, सुरजना सहित विभिन्न प्रकार के वृक्षा का रोपण कर ट्रीगार्ड की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर डॉ अखिलेश बाघी, हर्षिता टटावत, डॉ नीलम जैन, डॉ सुयश भारद्वाज, बीईई प्रेमनारायण यादव, बीपीएम दौलत मुझालदे, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, गिरीश पांडे, गगन जैन, रितेश राठौर, कुलदीप शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे