ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
रांगेय राघव कॉलेज के निदेशक एवं वरिष्ठ समाजसेवी शिशुपाल लवानियां को मातृशोक
रांगेय राघव कॉलेज के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी शिशुपाल लवानियां की मां रामदेई का आकस्मिक देवलोकगमन 16 जुलाई मंगलवार को हो जाने से मातृशोक व्याप्त हो गया | आप मूलत: डीग जिले की कुम्हेर तहसील के जया गांव की रहने वाली थी इनके पति भजनलाल शर्मा किसान परिवार से थे इनके परिवार में देवीचरन भगत, शिशुपाल लवानियां, राधाचरन शर्मा, आनंद किशोर शर्मा, रूप किशोर शर्मा, गोविंद शर्मा, डॉ.गोपाल शर्मा, वर्चस्व शर्मा आदि भरा पूरा परिवार है |