न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* माइक्रोसॉफ्ट सर्वर 10 घंटे से डाउन, दुनियाभर में उड़ानें प्रभावित,दुनिया में ATM, बैंक, स्टॉक मार्केट भी प्रभावित; ब्रिटेन में टीवी चैनल बंद हुआ
*2* भागवत बोले- इंसान सुपरमैन फिर भगवान बनना चाहता है, उसे लगातार काम करना चाहिए; कांग्रेस ने कहा- यह PM के लिए फायर की गई अग्नि मिसाइल
*3* चिनाब ब्रिज पर 15 अगस्त को पहली ट्रेन चलेगी, यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज, 8 तीव्रता के भूकंप को झेल सकता है
*4* CM योगी का कांवड़ यात्रा पर आदेश, यात्रा मार्ग की दुकानों पर मालिक अपना नाम लिखें, हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट बेचे तो कार्रवाई होगी
*5* नेमप्लेट विवाद पर बहस जारी: पूरे यूपी में आदेश लागू कराने के फैसले से सहयोगी दल खफा, JDU व RLD ने जताई नाराजगी
*6* IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं; यूपीएससी ने परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज कराई एफआईआर
*7* जाति-धर्म के नाम पर विभाजन का नहीं करता समर्थन, कांवड़ रूट पर नामों का अब चिराग पासवान ने भी किया विरोध
*8* मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा दावा, बोले- 2041 तक मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा असम
*9* राजस्थान विधानसभा में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्पीकर को बताया धृतराष्ट्र
*10* राजस्थान अजमेर जिले के पीसांगन में भजन संध्या में एक बुजुर्ग की हार्ट फेल से मौत हो गई,इस दौरान वह भजनों पर नाच रहा था,भजन संध्या में नाचते नाचते 55 साल के की मौत हो गई,
*11* पेटीएम को पहली-तिमाही में ₹839 करोड़ का घाटा, पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹357 करोड़ था, एक साल में शेयर 45% गिरा
*12* मॉनसून दिखा रहा है तेवर, हिमाचल प्रदेश समेत 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
*13* विमेंस एशिया कप में आज भारत के सामने पाकिस्तान, 14 में से सिर्फ 3 मैच जीता पाकिस्तान, 7 बार की चैंपियन है इंडिया
*14* ऑलटाइम हाई बनाकर टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 738 गिरकर 80,604 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 269 अंक गिरा
*======================..=====*