• दिबियापुर कस्बे के लोहिया नगर में खुदाई के दौरान फटी पानी की पाईप लाइन, लाखों लीटर पानी हुआ बर्बाद।
औरैया खबर के संबंध में बताया गया है दिबियापुर कस्बे के लोहिया नगर मोहल्ले में जल जीवन मिसन द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन के दौरान खुदाई में पाइप लाईन फट गई जिसके बाद लाखो लीटर पानी बर्बाद हो गया मोहल्ले में लोगो को पानी नही मिल सका जिसके बाद छात्र छात्राओं और स्थानीय लोगो को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा ।