• अछल्दा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आए लेखपाल गंभीर रूप से घायल, सैफई रेफर।
औरैया विधूना , खबर के संबंध में बताया गया की दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अछल्दा रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें आरपीएफ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में भर्ती कराया गया लेकिन वहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई रेफर कर दिया बताया गया है की बिधूना निवासी चंद्रपाल राजपूत उम्र 50 वर्षीय ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र में लेखपाल पद पर तैनात है।जो की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गए हैं आनन फानन में सफाई के लिए रेफर कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है ।