•कस्बे के भगत सिंह चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के इलेक्ट्रिकल बॉक्स में लगी आग से मचा हड़कंप।
औरैया विधूना ,मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के इलॉक्टोनिक बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी । पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग न बुझा सके ।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया बही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से निकालने वाले वाहनों की आवा जाहि पर रोक लगा दी ।और मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पानी की बहुछार करके आग पर काबू पा लिया । लेकिन तब तक लोगो में खलबली मची रही । दमकल टीम की सफलता से बड़ी घटना होने से बचा लिया गया । बिधूना के थाना प्रभारी कोतवाल ने बताया है की इलेक्टिकल बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी बताया गया हे की किसी भी तरह का नुकसान नही हुआ हैं।