अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र का हाल हर तरफ बेहाल कही सड़क तो कही पानी बिजली वही लंका के नगवां में पीने के साफ़ पानी के लिए तरस रहे लोग, पब्लिक का सड़क पर जबरदस्त बाइक प्रदर्शन, महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर सुनाई व्यथा शासन प्रशासन आंख कान मूंदे
वाराणसी। लंका क्षेत्र के नगवां में 3 माह से पीने योग्य पानी का संकट बना हुआ है। सैकड़ों की संख्या पीने के पानी से वंचित है। जिसको लेकर नगवां के महिलाएं पुरुष और स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को जलकल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना है कि वह लोग पानी के लिए एक दूसरे की मदद ले रहे हैं, तो पीने के पानी के लिए बिसलेरी का बोतल खरीदा जा रहा है। लोगों की दिनचर्या भी इससे प्रभावित हो रही है। स्थानीय महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि हम लोग पिछले तीन माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन किसी जन प्रतिनिधि ने हमारी सुध नहीं ली। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कई बार हम लोगों ने जलकल के संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक कोई समस्या का हल नहीं निकल पाया। वहीं धरना प्रदर्शन कर रही दूसरी महिला का कहना है कि होली के बाद से ही हम लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंचा है। अगर कभी पानी आ भी जाता है, तो उस पानी से काफी दुर्गंध आता है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह पानी सीवर का आ रहा है। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम लोग इसकी शिकायत कई बार कर चुके, परंतु अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। जब इस समस्या से पार्षद को भी अवगत कराया गया तो जलकल का दो टैंकर मंगवा कर पानी की आपूर्ति कराई गई। हम लोग इस समस्या से काफी ऊब चुके हैं। अभी भी पानी मिलने का कोई उम्मीद नहीं दिख रहा है क्योंकि अभी तक पाइपलाइन ठीक नहीं कराया जा सका है। पानी सप्लाई के नाम पर बस हम लोगों को आश्वासन दिया जा रहा है। अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।