सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
जिले में 07 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन 03 अगस्त तक
* ग्राम पंचायतो में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन करना होंगे
*
* नगर परिषद बड़ौद एवं जनपद पंचायत सुसनेर में 3-3
सुसनेर आगर-मालवा जिला, मुख्यालय से खबर 18 जुलाई/गुरूवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सरंक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतो में उचित मूल्य दुकान खोले जाने के निर्देश दिये गए है। निर्देशों के परिपालन में आगर-मालवा जिले में 07 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलें जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2024 है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आगर जिले में दुकानविहीन शेष ग्राम पंचायत शून्य, किंतु 800 से अधिक पात्र परिवार होने से पंचायत में अतिरिक्त दुकान – 01 एवं पूर्व में संचालित दुकान के प्राधिकार पत्र निरस्त होने से रिक्त – 06 ग्राम पंचायत, इस प्रकार कुल 07 ग्राम पंचायतो में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन करना होंगे। नगर परिषद बड़ौद एवं जनपद पंचायत सुसनेर में 3-3 तथा नलखेड़ा में 1 ग्राम पंचायत उचित मूल्य दुकान विहीन है। ऐसी ग्राम पंचायतों के नाम की सूची विभाग की वेबसाइट https%// rationmitra.nic.in पर एवं जिला खाद्य कार्यालय आगर तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय आगर – बड़ौद तथा सुसनेर – नलखेड़ा से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।