सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
इस प्रशिक्षण में जिले भर के प्रत्येक हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के एक-एक शिक्षक उपस्थित रहे
समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
सुसनेर आगर-मालवा, जिला मुख्यालय 18 जुलाईगुरूवार को/नई शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में समावेशी शिक्षा पर विशेष जोर देने और दिव्यांग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं, संसाधन व शिक्षा की सुलभता को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसीय जिला स्तरीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण 15 व 16 जुलाई को जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्कूल के प्रत्येक शिक्षक दिव्यांग छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनशील बने इस हेतु सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है।
इस प्रशिक्षण में जिले भर के प्रत्येक हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के एक-एक शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण अंतर्गत सभी शिक्षकों को उड़ान स्कूल और संसाधन केंद्र ले जाकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरजी शर्मा, एडीपीसी श्री दिनेश जी कुंभकार के निर्देशन में शिक्षक को ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, मास्टर ट्रेनर्स समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक प्रमोद शर्मा, राजेंद्र रक्षा, अल्पना विल्सन और एमआरसी द्वारा बताया कि इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के समावेशन उनको मिलने वाली सुविधाओं,और दिव्यांगता से संबंधित अधिनियम आदि के बारे में बताया गया ।
मास्टर ट्रेनर्स प्रमोद शर्मा द्वारा समावेशी शिक्षा एवं आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 को विस्तार से बताया, मास्टर ट्रेनर्स राजेंद्र रक्षा द्वारा श्रवण बाधित बच्चों को किस प्रकार से साइन लैंग्वेज के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाए एवं अल्पना विल्सन के द्वारा 21 प्रकार की दिव्यांगताओं से शिक्षकों को रूबरू कराया । एम आर सी पाटीदार एवं बाघेल द्वारा दिव्यांग बच्चों को ब्रेल लिपि के द्वारा किस प्रकार से पढ़ाया जाता है विस्तृत से समझाया गया। एडीपीसी श्री दिनेश कुंभकार द्वारा शिक्षकों को स्पष्ट रूप से कहा है की सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विद्यालय में प्रवेश देने में एवं शिक्षा प्रदान करने में कमी नहीं होना चाहिए, शिक्षकों को इस दिशा में निष्ठा पूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया । समापन अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण कर प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया ।