• औरैया में महिला और गैंगस्टर आरोपी ने किया सुसाइड।
औरैया दामाद ने फोन करके दी मौत की सूचना, पति सहित ससुराल वाले फरार. औरैया में महिला ने सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी दामाद ने ससुरालियों को दी। मृतक महिला के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ, थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं।
औरैया में सुमन देवी (21) पत्नी संगीत कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के सुसाइड की जानकारी संगीत कुमार ने अपने ससुर रामऔतार को दी। मायके पक्ष के लोग पुराना अछल्दा स्थित अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे। पिता रामौतार ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे हम लोगों ने अपनी बेटी से फोन पर बात की थी। इसके बाद जब हमने जब बेटी से बात करने के लिए फोन किया तो देवर ने फोन उठाया और बताया कि मैं बाजार में हूं घर जाकर बात करवा दूंगा। उसके बाद दामाद ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी ने फांसी लगा ली है। पिता ने बताया कि अभी गांव पुर्वा सती में शादी थी तब वह अपने मायके आई थी। वहां से वह एक दिन बाद वापस आ गयी थी। देवर की पत्नी करिश्मा ने बताया कि जब हम अपने मायके से घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बन्द था।
देवरानी ने देखा शव
पड़ोस के घर की दीवार के सहारे से चढ़कर मकान में घुसे तो देखा तो बड़े भाई की पत्नी का शव लटका हुआ था तो शोर मचाया, जिससे आस पड़ोस के लोग भी आ गए और पुलिस को सूचना दी। सीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी विनेश कुमार मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला की तीन साल पहले 2021 में शादी हुई थी। मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक महिला के पति सहित अन्य भाई घटना के बाद से फरार हैं।
युवक ने घर पर फांसी लगाकर दी जान. दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी चौकी के अंतर्गत आने वाले चिटकइयन पूर्वा गांव में एक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आशीष कुमार उर्फ श्याम सिंह (28) पुत्र बाबूराम दोहरे की मौत की सूचना पर उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के ऊपर कई मुकदमे चल रहे थे। मृतक के भाई राहुल कुमार उर्फ जान सिंह द्वारा बताया गया कि मेरा भाई 5-6 बार जेल जा चुका है और जिला मैनपुरी से गैंगस्टर भी है।