सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
एक पेड़ माँ के नाम अभियान शासकीय उचित मूल्य दुकान, गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पौधारोपण किया गया
05-05 पौधे, गैस एजेंसी संचालक को,10-10 पौधे एवं पेट्रोल पम्प संचालक को 10-10 पौधे लगाने का लक्ष्य देकर विभाग द्वारा 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है
सुसनेर , जिला आगर मालवा में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा जिले में अधिकाधिक पौधारोपण करवाने हेतु विभागों का लक्ष्य का आवंटन किया गया है,
आगर-मालवा जिला मुख्यालय से खबर 18 जुलाई/गुरूवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान अन्तर्गत जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान, गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा आज जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा जिले में अधिकाधिक पौधारोपण करवाने हेतु विभागों का लक्ष्य का आवंटन किया गया है, इसी के तहत् जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की शासकीय उचित मूल्य दुकान के प्रत्येक विक्रेता को 05-05 पौधे, गैस एजेंसी संचालक को 10-10 पौधे एवं पेट्रोल पम्प संचालक को 10-10 पौधे लगाने का लक्ष्य देकर विभाग द्वारा 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत् पौधारोपण का यह कार्य जिलेभर में शुरू हो गया है। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एन.एस. मुवेल, एवं खाद्य विभाग की पूरी टीम द्वारा पौधा रोपण कार्य करवाया जा रहा है।