संस्था के निरक्षण में लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई
कालंद्री: आई.आर.सी.ए.संस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुरेंद्र सिंह ने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी करणी दान चारण, प्रभाराम घांची को दिशा निर्देश कर उपचार किया गया और संस्था परिचर की स्वच्छता,कर्मचारियों के व्यवहार, संस्था की सुविधा की सहारना की गई वही बैंक ऑफ बड़ोदा बैंक मित्र प्रवीण सिंह ने पेंशन धारियों की संस्था परिचर के ही ई केवाय सी की गई। और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री जन धन बीमा,जीवन ज्योति बीमा से जोड़ा गया। इस मौके पर संस्था परियोजना समन्वयक सीताराम, नटवर सिंह,डूंगाराम देवासी,मोतीलाल रांगी,मोतीसिंह,जीवाराम, रणजीत,
ख़ेतल,भूराराम,उत्तम,भीमाराम,पोसाराम,मदन लाल,की मौजूदगी में स्वास्थ्य की सफल जांच हुई।