सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
अब्दुल सलाम रंगरेज
एनिकट में डूबने से बालक की मौत–
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र में शिवपुर ग्राम पंचायत के इसरो का बाडिया गांव में एनिकट में डूबने से 8 साल के बालक की मौत हो गई। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि शिवपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गाजुणा के इसरो का बाडिया निवासी महादेव (8) पुत्र मेवा राम गुर्जर भैंस को पानी पिलाने एनिकट पर गया था। जहां पानी पिलाते वक्त पैर फिसल जाने से महादेव एनिकट में डूब गया।
सूचना ग्रामीणों ने शिवपुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को एनिकट से बाहर निकाला। महादेव कक्षा चार का छात्र था, जो बुधवार को विद्यालय में अवकाश होने से भैंस को पानी पिलाने एनिकट पर ले गया था, जहां हादसा हो गया। शव को करेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। महादेव के पिता मेवाराम गुर्जर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। मेवाराम के दो पुत्र व दो बेटियां है। इसमे महादेव सबसे छोटा पुत्र था।