सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा अब्दुल सलाम रंगरेज
डाकघरों में मिलेगी गंगाजल की सुविधा-
गंगोत्री से मंगाया जाएगा गंगाजल-
गंगाजल का हमारे देश में पौराणिक काल से ही काफी महत्व रहा है। सावन का मौसम आते ही सावन में सभी शिवालयों में शिव के जलाभिषेक व अन्य अनुष्ठानों में गंगाजल की आवश्यकता होती है। इसी को देखते हुए डाक विभाग ने गंगोत्री से पवित्र गंगाजल मंगाया है। और उसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। शहर में मुख्य डाकघर के डाक अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया की 250 एम एल की बोतल ₹30 में उपलब्ध है जबकि बाजार में इसकी कीमत 60 से 70 रुपए तक है। एक पखवाड़े पूर्व शहर में गंगाजल की बिक्री लगभग 25 बोतलों की होती थी सावन नजदीक आते ही यह आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। अभी 450 से ज्यादा की बोतलों का स्टॉक है जरूरत होने पर और मंगवाया जाएगा। सावन या किसी विशेष तिथि पवित्र स्नान या गंगाजल से अभिषेक करने के इच्छुक भक्तों को हरिद्वार ,वाराणसी या प्रयागराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब यह घर पर ही गंगाजल मिश्रित जल से स्नान कर सकेंगे। जिसके लिए डाक विभाग ने यह पहल की है। तथा बाजार से 50% कम कीमत पर मुख्य डाकघर में गंगाजल उपलब्ध है।।