_ब्रेकिंग……_
*#पीलीभीत* शराब के नशे में दबंग युवक ने महिला के घर का ताला तोड़कर उड़ाये 7000 रुपये,दरवाजा व चारपाई तोड़ने का भी आरोप,ताला तोड़ने का पीड़िता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया
वायरल,घर से बाहर भागकर महिला ने बचाई खुद की जान,शराब के नशे में दबंग दे सकता था बड़ी घटना को अंजाम,क्षेत्र में कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त,दबंग आए दिन दे रहे नई-नई घटनाओं को अंजाम, कच्ची शराब पीने का आदी है दबंग युवक,अवैध कच्ची शराब का कारोबार चरम सीमा पर,पास में रखी कच्ची शराब की थैलियां बयां कर रही सारी हकीकत,जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव बहादुरपुर का मामला।।