रायबरेली-शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को शिवगढ़ रजबहे में डूबकर चार साल की बच्ची की मौत हो गई।
आशंका है कि बच्ची खेलते हुए रहजबे के पास पहुंच गई और डूबने से मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मचा है।
नगर पंचायत शिवगढ़ क्षेत्र के बसंतखेड़ा वार्ड नंबर चार अजीतखेड़ा निवासी रामसुरेश के परिवार के लोग बुधवार को पर गए थे। घर पर चार वर्षीय पुत्री दीक्षा अकेली थी। शाम पांच बजे के करीब उसका शव शिवगढ़ रजबहे में मिला। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचे, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।
गांव की एक महिला के मुताबिक दीक्षा घर पर अकेली थी और खेल रही थी। शायद उसी दौरान वह शिवगढ़ रजबहा के पास पहुंच गई। वह रजबहा के पास कब चली, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि पुलिस ने जांच की है। घटना के दौरान परिवार के लोग बाहर थे। बच्ची के में डूबने से मौत की बात सामने आई है। उधर, बच्ची मौत से मां फूलमती रो-रोकर बेहाल है