न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज सुबह की पहली दुःखद खबर एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिलने की आयी है। श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग क्षेत्र में लगभग एक 25 वर्षीय का युवक फांसी से लटका मिला है। सुबह सुबह घूमने गए कुछ युवको ने फंदे से झूलते शव को देख कर आपणो गांव सेवा समिति को सूचित किया। समिति की सूचना पर पुलिस के ड्यूटी ऑफिसर एसआई मलकीत सिंह मौके पर पहुंच गए है। मृतक शहर का ही निवासी बताया जा रहा है और परिजनों को सूचना कर दी गई है उपडेट के लिए बने रहे सत्यार्थ न्यूज के साथ


















Leave a Reply