न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद प्रखंड व नगर की बैठक नागरिक विकास परिषद आडसर बास में आयोजित हुई जिसमें 2024 की नई कार्यकारणी की घोषणा की गई जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने विहीप पिछले वर्ष किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया सनातन के लिए बहुत कार्य किए गए है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, राम नवमी, विजय दशमी, कृष्ण जनस्थमी ,धर्म जागरण ओर भी अनेको कार्यक्रम किए, संरक्षक भंवरलाल दुगड़ ने नई कार्यकारणी की घोषणा निम्न प्रकार की प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, उपाध्यक्ष अशोक नाई, मंत्री दीपक सेठिया,गौ रक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, सत्संग प्रमुख तिलोक प्रजापत,धर्म जागरण प्रमुख अशोक वैद, प्रशासन प्रमुख फतेसिंह, विश्व हिंदू परिषद नगर की कार्यकारणी में नगर अध्यक्ष लालसिंह, उपाध्यक्ष पूर्णमल स्वामी, मंत्री मनीष नौलखा, गो रक्षा प्रमुख मुकेश प्रजापत, प्रशासन प्रमुख सुनील पीढ़ीवाल को नियुक्त किया गया बैठक में जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत भी शामिल रहे