सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
बजरी परिवहन बेखौफ जारी-
काछोला पुलिस ने बजरी से भरे दो ट्रेलर किये जब्त-
भीलवाड़ा-काछोला क्षेत्र के थल कला पंचायत में रूपपुरा रलायता मार्ग पर बेखौफ बजरी का परिवहन जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात को डंपर ने दो गोवंश को कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया बीती रात आधा दर्जन से अधिक रेत भरे ट्रेलर डंफर के आने की सूचना काछोला थाना पुलिस देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। इस दौरान रेत माफिया और ग्रामीण आमने-सामने हो गए। वही काछोला पुलिस थाना अधिकारी श्रद्धा पचौरी का कहना है की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई। और मृत गोवंश को सुरक्षित हटाया। और खाली पड़े डंपर को पुलिस थाने में पहुंचाया।
रास्ते में सूचना मिली की रेत से भरे ट्रेलर इस मार्ग पर आ रहे हैं तो पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और दो ट्रेलरो को जप्त कर काछोला थाने में खड़ा कराया और अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर की रेत माफिया के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी, तो पचौरी ने कहा हम लगातार रेत माफिया पर नजर रखते हैं और गशत करते रहते हैं लेकिन जगह-जगह पर उनके आदमी बैठे रहते हैं जो उन्हें सूचित करते रहते हैं। जिससे रेत माफिया बच निकलते हैं। पचौरी ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले भी रेट के ट्रेलर जप्त किए हैं। कार्रवाई जारी है।