सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
अब राजधानी जयपुर की तर्ज पर भीलवाड़ा में भी अभय कमांड सेंटर से 112 वाहनों के कैमरों की होगी लाइव मॉनिटरिंग–
भीलवाड़ा- जयपुर की तर्ज पर अब भीलवाडा में भी अभय कमाण्ड सेन्टर से 112 वाहनों के कैमरों की लाइव मोनिटरिंग शुरू कर दी गई।
इसी के तहत मंगलवार को सभी वाहनों का निरीक्षण जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में गठित कमेटी प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल अदिति चौधरी सदस्य एम.टी.ओ. व सेवा प्रदाता कम्पनी से प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह ने एफआरवी 112 वाहन का रिर्जव पुलिस लाईन में भौतिक निरीक्षण किया गया ।
कमेटी ने डायल 112 में लगे एमडीटी/कैमरा/एनवीआर/जीपीएस/एलईडी/ बेट्री को चैक किया । 112 वाहन पर लगे चारों कैमरों का लाइव टेलीकास्ट अभय कमाण्ड सेन्टर पर शुरू कराया गया । एफआरवी 112 वाहन में लगे पुलिस जाप्ता को उनके निर्धारित पोईन्ट पर उपस्थित रहने व अभय कमाण्ड सेन्टर से प्राप्त सुचना पर अविलम्ब 02 मिनट के भीतर रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया । वाहन में लगे कैमरों के माध्यम से संवेदशील स्थान पर सतत् निगरानी रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। रात्रि में जिस बैस पॉईन्ट पर रहे वहां अपने बीकन लाईट को आवश्यक रूप से चालु रखे , जिससे आने जाने वाले आमजन को वाहन आसानी से दिखाई पडे । वाहन चालकों को वाहन पर लगे कैमरा व वायरलैस सेट को 24 घंटे चालु रखने के भी निर्देश दिये गये, ताकि अभय कमाण्ड सेन्टर से सतत निगरानी रखी जा सके । वाहन में उपलब्ध आधुनिक उपकरणों एमडीटी/कैमरा/एनवीआर/जीपीएस/एलईडी/बेट्री का सही इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई । महिला सुरक्षा के लिए वाहन 1090 को भी चैक किया गया। जिसमें वायरलैस लगवाकर जाप्ता को महिला अत्याचार संबधी सुचना मिलते ही प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
क्या है एफॅ आरवी 112 वाहन, आमजन कैसे लें मदद–
आधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस मोबाईल युनिट(एफआरवी) 112 वाहनों को आधुनिक मोबाईल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) कैमरा एनवीआर वायरलैस सेट जीपीएस फस्ट एड बॉक्स स्ट्रेचर हेलमेट व अन्य आपातकालीन उपकरणों से लैस किया गया है । यह वाहन अभय कमाण्ड सेन्टर में स्थित ईआरएसएस डायल 112 से जुडे हुए है और इनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रेक किया जाता है । आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पुलिस मोबाईल युनिट(डायल) 112 को भेजकर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ।